लखनऊ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने आज “कौशल महोत्सव – लखनऊ 2025” के तीसरे संस्करण की घोषणा की, जो 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, नीरज सिंह ने कहा, “लखनऊ में कौशल महोत्सव का तीसरा संस्करण मंत्रालय की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो युवाओं के लिए कौशल और अवसरों को जोड़कर सार्थक मार्ग प्रशस्त करने में लगी है। यह उत्तर प्रदेश के युवा कार्यबल को सम्मान, आकांक्षा और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता से सशक्त बनाने की एक प्रेरक पहल है। जैसे हम विकसित भारत @2047 के विजन की ओर बढ़ रहे हैं, हमारा मिशन है कि हर युवा को सीखने, कमाने और उभरने का अवसर मिले। इस बार, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर, लखनऊ में आयोजित कौशल महोत्सव 2025 में युवाओं को 7,500 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन सेवा पखवाड़ा उत्सव के अंतर्गत हमारी ओर से योगदान है, जो प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को समर्पित है। कौशल से रोजगार तक, स्थानीय गौरव से वैश्विक अवसर तक, कौशल महोत्सव भविष्य के भारत को आकार दे रहा है।”
घोषणा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।
कई प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) इस आयोजन में भाग लेंगे, जिनमें भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इंजन मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (बीईएमएल), मिधानी, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और 19 रक्षा संबंधी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम शामिल हैं। इससे आयोजन के दौरान उद्योग के साथ मजबूत जुड़ाव और बड़े पैमाने पर भर्ती सुनिश्चित होगी
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रलाय के संयुक्च सचिव श्रीशैल मालगे ने कहा कि कौशल महोत्सव, लखनऊ 2025 केवल एक रोजगार मेला नहीं है, यह एक ऐसा मंच है जहाँ कौशल अवसरों से जुड़ते हैं और आकांक्षाएँ उद्योग से जुड़ती हैं। 100 से अधिक कंपनियों, 7500 से ज्यादा नौकरियों और अपरेंटिसशिप अवसरों के साथ, और भविष्य के तैयार करियर पर विशेष ध्यान के साथ, हम युवाओं को न केवल आज के कार्यबल के लिए बल्कि आने वाली अर्थव्यवस्था के लिए भी तैयार कर रहे हैं। ये अवसर कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रों से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक हर स्तर के उम्मीदवारों के लिए बनाए गए हैं, ।
प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान आनंद द्विवेदी, दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री के सलाहकार राजेश स्वैका, मुख्य वित्त अधिकारी, एनएसडीसी ब्रिगेडियर विकास बत्रा, अतिरिक्त महानिदेशक, डीआरज़ेड-सेंट्रल, लखनऊ तथा विवेक शर्मा, उप महाप्रबंधक, एनएसडीसी उपस्थित रहे।