शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम लखनऊ का सघन अभियान, कई स्थलों से हटाए गए अस्थायी ढांचे

Lucknow

लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने शनिवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात उपलब्ध कराना है।

अभियान के अंतर्गत विभिन्न जोनों में नगर निगम की टीमें सुबह से ही सक्रिय रहीं। जोन-2 में चारबाग क्षेत्र में जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के निर्देशन में अतिक्रमण, गंदगी और प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण और गंदगी के मामलों में 5 चालान कर ₹5000 का जुर्माना वसूला गया, जबकि प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर 12 चालान में ₹34,500 का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई में जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री राम सकल यादव, एस.एफ.आई. सचिन सक्सेना, राजेश कुशवाहा समेत जोन 2 के कर्मचारी शामिल रहे।

इसी क्रम में जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में वार्ड भवानीगंज क्षेत्र में टिकैत राय तालाब से बुलाकी अड्डा चौराहा तक अवैध रूप से किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान 25 ठेले, 5 काउंटर, 30 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। साथ ही 1 लोहे का स्टूल, 6 प्लास्टिक कुर्सियाँ, 1 लकड़ी की बेंच, 3 तराजू, 6 कैरेट और 4 टायर जब्त किए गए। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें। साथ ही क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर भविष्य में अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव, 296 टीम एवं क्षेत्रीय पुलिस बल भी उपस्थित रहा।

वहीं जोन-7 के अंतर्गत विकासनगर सेक्टर-3 और आसपास के क्षेत्रों में जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इस दौरान 1 लोहे की गुमटी और 1 लकड़ी की गुमटी को जब्त किया गया। साथ ही 4 ठेले, 5 ठेलिया, 4 गुमटी और 2 लोहे के काउंटर हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को पुनः चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा कब्जा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक राम अचल, ई.टी.एफ टीम एवं 296 टीम की सक्रिय भूमिका रही।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम का उद्देश्य केवल अतिक्रमण हटाना नहीं, बल्कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा देना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और जो भी व्यक्ति या व्यापारी पुनः अतिक्रमण करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।