CM योगी ने दी जिम्मेदारी, शिवपाल यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचीं अपर्णा, इस मुलाकात के क्या मायने?

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव का कद योगी सरकार में लगातार बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार ने अपर्णा यादव को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया. वहीं नई जिम्मेदारी मिलते ही अपर्णा यादव सीधा अपने ससुर शिवपाल यादव का आशीर्वाद लेने पहुंच गईं. अपर्णा के इस कदम को राजनीतिक एक्सपर्ट इसे इशारा मान रहे हैं. दोनों लोगों की मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकाला जाने लगा है.

किसी राजनीतिक संदेश से भरी हुई मुलाकात
ऐसा माना जा रहा है कि अपर्णा ने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात और आशीर्वाद लेकर कोई बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है. अपर्णा यादव ने यह मुलाकात तब की है, जब सीएम योगी खुद अखिलेश और शिवपाल यादव पर हमलावर हो रहे हैं. सीएम योगी ने बीते बुधवार को इलाहाबाद में कहा कि एक वक्त था जब चाचा-भतीजा वसूली करने में लगे हुए थे. यही नहीं सीएम योगी ने शिवपाल और अखिलेश की तुलना भेड़िये से कर दी. सीएम योगी ने दोनों नेताओं पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए.

शिवपाल यादव से पहले भी कर चुकी हैं मुलाकात
बता दें कि अपर्णा इससे पहले लोकसभा चुनाव से पूर्व भी शिवपाल यादव से मुलाकात कर चुकी हैं. तब शिवपाल यादव ने कहा था कि भाजपा में इतने लंबे समय से रहने के बावजूद अपर्णा यादव को कहीं से भी पार्टी टिकट नहीं दे रही है. अपर्णा यादव का पार्टी में अपमान हो रहा है. हालांकि यह बयान इशारा कर रहे थे कि अपर्णा की सपा में वापसी हो सकती है. लेकिन ऐसी कोई राजनीतिक तस्वीर सामने नहीं आई.