द्वितीय राष्ट्रीय मुआई थाई चैंपियनशिप मैं भी लखनऊ का दबदबा

Lucknow

डब्लू.बी.सी. द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चंडीगढ़ में 25 से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय मुआई थाई चैंपियनशिप में 15 राज्यों ने भाग लिया । जिसमें उत्तर प्रदेश की लखनऊ टीम ने सराहनीय प्रदर्शन से 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ कुल 11 पदक अपने नाम किये।

  • स्वर्ण पदक विजेता- शताक्षी शुक्ला, अंशिका चौरसिया, सरगम चौरसिया, अभय चौरसिया,आर्यन यादव एवं अथर्व गुलाटी।
  • रजत पदक विजेता- बजरंगी पांडे, अग्रांश गौतम एवं आन्या त्रिपाठी ।
  • कांस्य पदक विजेता- डॉ गरिमा चौरसिया एवं अनुभव चौरसिया।

डब्ल्यू.बी.सी.की भारत में यह द्वितीय चैंपियनशिप थी। जिसमें अलग-अलग राज्यों से आने वाले सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टीम के ऑफिशियल में रोहित राज पॉल ( मुख्य टीम कोच), तरुण भोला (सहायक कोच),विशाल कुमार, रोहित सिंह एवं मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।

यह जानकारी लखनऊ मुआई थाई टीम के जनरल सेक्रेटरी धर्मेंद्र चौरसिया ने दी एवं बताया कि 2025 में इटली में होने वाली डब्ल्यू.बी.सी.की विश्व चैंपियनशिप मैं सभी पदक विजेताओं से विश्व चैंपियनशिप में जाने वाली टीम का चयन होगा । इस मौके पर सभी खिलाड़ियों के परिवारजन एवं पदाधिकारी सुजीत सिन्हा, नकुल गॉड, डॉ. अजय शुक्ला एवं पंडित बृजेश मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं इटली में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए प्रोत्साहित किया।