आगरा में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप:प्रेमी ने नौकरी दिलाने के बहाने बेचा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर 6 से अधिक आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा है।

कासगंज क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री में पैकिंग का काम करती थी। यहां उसकी दोस्ती समीर नामक युवक से हो गई। वह अपना घर छोड़कर 26 जनवरी को समीर के घर पहुंच गई।समीर ने अपने घर एक दिन रखा और इसके बाद नौकरी दिलाने के बहाने कुबेरपुर निवासी फरजाना नाम की एक महिला को बेच दिया। फरजाना ने दूसरी महिला आसमां के साथ किशोरी को टेडी बगिया में एक मीना नामक महिला के सुपुर्द कर दिया। मीना मूलतः रामनगर खंदौली की रहने वाली है और देह व्यापार में लिप्त है।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे टेढ़ी बगिया के एक मकान में रखा गया, जहां यासीन नामक युवक किशोरी की निगरानी करता था। वहीं तीन लोग ग्राहक बनकर पहुंचे, जिन्होंने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। किशोरी ने बताया कि मौका मिलते ही वहां से भाग निकली और न्यू आगरा थाने में पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज कराए हैं। थाना ताजगंज पुलिस ने बताया कि सबसे पहले किशोरी के दोस्त समीर को पकड़ा और उसके बाद पर आसमा, मीना और यामीन को धर दबोचा है।आरोपियों से पूछताछ के बाद गैंगरेप के दो आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है।