मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, 27 लाख रुपये लूटने के लिए जमकर की गोलीबारी, मुंशी की मौत, चालक भी घायल

# ## National

(www.arya-tv.com) बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने  जमकर तांडव मचाया है. लूट की वारदात के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिससे मौके पर ही मुंशी की मौत हो गई. वहीं गोली लगने से चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस दौरान अपराधियों ने 27 लाख रुपए भी लूट लिए. सूचना के बाद मौके पर मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस ने अपराधियों का पीछा करते हुए घटना में इस्तेमाल किए गए बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी की तलाशी के दौरान एक जिंदा और एक खोखा भी मिला है. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिवशक्ति राइस मिल के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के रहने वाले शिवशक्ति राइस मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह और आमोदेई सुगवा टोला के रहने वाले ड्राइवर सुरेश कुशवाहा टाटा सफारी गाड़ी से बकाया वसूली कर राइस मिल लौट रहे थे.

इसी बीच बिना नंबर के बोलेरो पर सवार पांच-छह की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. ड्राइवर के बगल वाली सीट पर दिलीप सिंह बैठे थे. इसी कारण अपराधियों की फायरिंग में दोनों के सीने में गोली लगी. फायरिंग के बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद दोनों को रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने राइस मील के मैनेजर दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि ड्राइवर सुरेश कुशवाहा का इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

घटना के बाद राइस मिल के मालिक विरेंद्र प्रसाद से पुलिस पूछताछ कर रुपये की जानकारी हासिल की. मोतीहारी एसपी ने 27 लख रुपए लूटे जाने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा है कि अपराधियों को ठिकाने तक पुलिस पहुंच चुकी है. जल्द ही इसमें गिरफ्तारी के लिए प्रयास हो रहा है.