मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने हजरतगंज में सफाई का निरीक्षण किया

Lucknow
  • मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने सफाई का निरीक्षण किया

शहर की साफ-सफाई का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने हजरतगंज के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की जमीनी हकीकत को परखा और मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भीड़भाड़ इलाके में रोड स्वीपिंग का कार्य का ससमय कराया जाए। साफ-सफाई कार्य मे शिथिलता बरतने व हत्थू ठेला की उपलब्धता न कराने पर जोन एक के सफाई सुपरवाईजर जफर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त कैसरबाग चौराहे व अमीनाबाद चौराहा पहुँची। वहाँ पर नालियों में कूड़ा मिलने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने रोड स्वीपिंग के दौरान नालियों की अच्छी तरह साफ सफाई करने के निर्देश दिये। सफाई के दौरान नालियों में कूड़ा एकत्रित न करे। संबंधित व्यवसायिक दुकानदार जो नालियों में कूड़ा एकत्रित कर दे रहे है, उनको नोटिस न जारी करते हुए जुर्माना लगाया जाये।

मंडलायुक्त ने चारबाग चौराहे के निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया की यहाँ पर खड़े ठेले/कुमचे को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाये। टेम्पो को टेक्सी स्टैंड व गाड़ियों को पार्किंग जोन में पार्क कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटा दिया जाए।