(www.arya-tv.com) श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आज भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शन कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ का सावन के दूसरे सोमवार की देर रात गौरी-केदारेश्वर श्रृंगार किया गया था। बाबा शिव और शक्ति दोनों रूपों में आज भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। बाबा का मनमोहक रूप देख दर्शनार्थी निहाल हो गए हैं।
गर्भगृह से हो रहा झांकी दर्शन
श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही झांकी दर्शन और जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव की गूंज हो रही है। काफी भक्त जो सोमवार को दर्शन नहीं कर पाए थे, वे लोग आज सुबह से ही मंदिर के बाहर कतारबद्ध हो गए थे। भोर की मंगला आरती के बाद बाबा का पट खुलते ही दर्शनार्थियों का रेला मंदिर के अंदर प्रवेश करने लगा था।
कल 6 लाख भक्तों ने किया दर्शन
सावन के सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में कुल 6 लाख शिवभक्तों ने दर्शन किया था। वहीं, शयन आरती के बाद उन्हें गौरी- केदारेश्वर श्रृंगार स्वरूप में सजाया गया था। गर्भगृह में ज्योर्तिंलिंग के बगल में ही यह भव्य शिव-शक्ति का स्वरूप देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि मंगलवार को भी बाबा विश्वनाथ मंदिर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन और जलाभिषेक कर सकते हैं। आज करीब 1 घंटे तक लाइन में लगने के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन हो रहा है। आज से रविवार तक बाबा विश्वनाथ धाम में सुगम और VIP दर्शन बहाल हो गया है। वहीं, सभी आरती के टिकट कटेंगे।
सोमवार को रहती है अलग व्यवस्था
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को छोड़कर, बाकी दिनों के दर्शन-पूजन की व्यवस्था अलग होती है। मंदिर के CEO सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक, सोमवार को मंदिर में सुगम दर्शन और VIP दर्शन स्थगित रहते हैं। मंगला आरती छोड़कर किसी आरती के टिकट नहीं काटे जाते हैं। वहीं, रेगुलर भक्तों का भी पास सोमवार को स्थगित रहता है।