यूपी में इंडी गठबन्धन में बिखराव के बीच शुरू होगी राहुल की न्याय यात्रा, दोपहर बाद करेगी एंट्री

# ## UP

(www.Arya Tv .Com)  यूपी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुक्रवार को एंट्री करेगी. वहीं मणिपुर से शुरू हुई राहुल की यात्रा के यूपी पहुंचने तक राज्य की सियासी हवा बदल चुकी है. स्थिति यह है कि इंडी गठबंधन का यहां बिखराव हो चुका है. एक तरफ विपक्षी गठबन्धन में शामिल रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने संसद सत्र में ही सत्ता पक्ष में बैठ कर जहां अपने इरादे साफ कर दिए. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने के दावे के बावजूद सीटों का बंटवारा फंसा हुआ है. हालांकि, यूपी कांग्रेस ने यात्रा को सफल बनाने का दावा किया है.

गठबंधन में बिखराब ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. बिहार के बाद यूपी में विपक्षी एकता में दरार होने से कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया. ऐसे में राहुल की यात्रा के रूट को भी घटा दिया गया. चर्चा है  कि यूपी में कांग्रेस को कोई बड़ा लाभ न मिलता देख पार्टी ने न्याय यात्रा मार्ग में कटौती की है. वहीं कांग्रेस ने इसे बोर्ड परीक्षा की वजह से किया गया बदलाव बताया. अब यूपी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 16 को एंट्री कर 22 को सभा करते हुए एमपी में प्रवेश कर जाएगी. पहले प्रदेश में 26 फरवरी तक न्याय यात्रा रहनी थी.

यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि शुक्रवार को 12 से 2 के बीच यूपी में राहुल की यात्रा प्रवेश कर जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक दिन पहले तय रूट पर तैयारियों का जायजा लेंगे. हालांकि राहुल की यात्रा कांग्रेस को राज्य में कितनी सियासी ताकत दे पाती है, इस पर सभी की नजर है.

यूपी के 13 जिलों में करेंगे 15 जनसभाएं 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में सात दिनों में 785 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस दौरान प्रदेश के 13 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी रास्ते में पड़ने वाले कस्बों एवं शहरों में पदयात्रा और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद भी करेंगे. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 16 फरवरी को चंदौली जिले के नौबतपुर से उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी, जिसके बाद नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा से शहीद स्थल सैयदराजा तक पदयात्रा निकाली जाएगी. चंदौली में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 17 फरवरी को वाराणसी के गोलगड्डा मंदिर मार्ग से शुरू होकर विश्वेसरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गुदौलिया चौराहे पर पहुंचेगी जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही तय रूट के मुताबिक यात्रा 22 फरवरी को झांसी से होते हुए एमपी में प्रवेश करेगी.