लोगन वैन बीक ने T20I मैच में ली हैट्रिक, नीदरलैंड के लिए रच दिया इतिहास

# ## Game

(www.arya-tv.com) जिम्बाब्वे के बुलावायो में ICC Mens T20 World Cup Qualifier B 2022 का आयोजन हो रहा है। इसी टूर्नामेंट में मंगलवार 12 जुलाई को एक मुकाबला नीदरलैंड और हॉन्गकॉन्ग की टीम के बीच हुआ। इस मैच में नीदरलैंड के एक मीडियम पेसर ने कमाल कर दिया। मीडियम पेसर लोगन वैन बीक ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेकर अपने देश के लिए इतिहास रच दिया।

दरअसल, लोगन वैन बीक नीदरलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक अपने नाम की है। लोगन वैन बीक ने अपनी इस हैट्रिक के दौरान हॉन्गकॉन्ग टीम के कप्तान निजाकत खान, विकेटकीपर स्कॉट मैकचीन और एहसान खान को अपना शिकार बनाया। निजाकत कैच आउट हुए, जबकि बाकी के दो बल्लेबाज lbw आउट होकर पवेलियन लौटे।

वैन बीक ने 18वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट चटकाए और अपनी हैट्रिक पूरी की थी। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 27 रन खर्च करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए। इस मैच को नीदरलैंड की टीम ने 7 विकेट से जीता, क्योंकि हॉन्गकॉन्ग की टीम 116 रन बना सकी थी और 117 रन के लक्ष्य को नीदरलैंड ने 13.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।