BJP की पीठ में चाकू घोपेंगे बागी, नहीं बन पाएंगे मंत्री: शिवकुमार

# National UP

नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान पर मंगलवार को विराम लग सकता है। पिछले 15 दिन से एचडी कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट है। आज शाम 6 बजे विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है। इससे पहले शाम 4 बजे से बहस होगी। बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा पहुंच गए हैं।

क्या कहता है आंकड़ों का खेल
कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के पास 105, कांग्रेस 65, जेडीएस 34, बसपा 1, निर्दलीय 2 और 17 विधायक बागी हैं, जबकि एक सदस्य नामित है। इनमें सरकार के पास 100 विधायक हैं।

विधानसभा में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बागी विधायकों ने मेरी पीठ में चाकू घोंपा है, लेकिन चिंता मत करो वो बीजेपी वालों के साथ भी ऐसा करेंगे। मैं आपसे कह रहा हूं कि वो लोग मंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं बागी विधायकों से मिलने मुंबई गया तो उन्होंने मुझे कहा कि हम यहां से जाना चाहते हैं।