LIC के IPO की तैयारी:सरकार ने लीगल एडवाइजर, रजिस्ट्रार और एडवरटाइजिंग एजेंसी के लिए आवेदन मंगवाए

Business

(www.arya-tv.com)लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के IPO का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। सरकार ने गुरुवार को पब्लिक इश्यू के लिए लीगल एडवाइजर, बुक रनिंग लीड मैनेजर, रजिस्ट्रार और एडवरटाइजिंग एजेंसी के लिए आवेदन मगंवाए हैं।डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट्स मैनेजमेंट (DIPAM) के मुताबिक CPPP साइट से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) डाउनलोड किया जा सकता है। 15 जुलाई से बिड जमा कर सकते हैं। 6 अगस्त को बिड जमा करने की आखिरी तारीख है। जबकि बिड ओपनिंग 9 अगस्त होगी।

एक बिडर केवल एक बिड लगा सकता है
आधिकारिक सर्कुलर में कहा गया है कि कोई भी एक बिडर यानी बोली लगाने वाला एक से ज्यादा बिड नहीं जमा कर सकता है। बताते चलें कि कैबिनेट ने इसी हफ्ते LIC के IPO को मंजूरी दी है। सरकार को उम्मीद है कि यह पब्लिक इश्यू चालू फाइनेंशियल ईयर (2021-22) के अंत तक लॉन्च हो जाएगा।

आज केंद्र सरकार ने कहा कि LIC का IPO साइज अब तक आए सभी IPO से बड़ा होगा। IPO में लगभग 10% हिस्सा पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व होगा।