(www.arya-tv.com)टिक टॉक एक ऐप है जिसके बंद होने से जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता। एक बंद हुई तो और भी ऐसी ऐप हैं। टिक टॉक पर शोहरत बटोर रहे लखनऊ के युवा अब दूसरे रास्ते तलाश रहे हैं। उनको इस ऐप के बंद होने का कोई अफसोस भी नहीं हैं।
लखनऊ में बड़ी संख्या में युवा टिक टॉक पर समय व्यतीत कर रहे थे। अचानक चीन की इस ऐप को बंद करने का निर्देश आया तो उस वक्त उनको थोड़ा दुख हुआ। इसके बाद वे दूसरे रास्ते तलाशने लगे। यू ट्यूब, मित्रों, चिंगारी समेत कई ऐसी ऐप हैं जहां अपने हुनर का प्रदर्शन वे जारी रख सकते हैं। इन ऐप में मित्रों और चिंगारी तो देशी हैं। यू ट्यूब पहले से प्रतिष्ठित सोशल मीडिया मंच है।
चीन की ऐप थी अच्छा हुआ बंद हो गई। पहले खराब लगा लेकिन अब खुशी है। यू ट्यूब पर और बेहतर ढंग से अपने वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं
माविया हसन, अलीगंज लखनऊ
टिक टॉक ने एक अलग पहचान दी। फिर भी सरकार ने जो कदम उठाया वह बहुत अच्छा है। प्ले स्टोर पर यू ट्यूब और मित्रों ऐप अच्छा विकल्प है। अब इनको आजमाएंगे
रिषभ, कर्मचारी स्मार्ट सिटी
टिक टॉक सेलेब्रिटी बोले हुनरमंदों के लिए अच्छा हुआ
टिक टॉक पर लाखों फॉलोअरों के साथ सेलीब्रिटी बन चुके स्टार अब खुश हैं। जिनकी टिक टॉक की वीडियो दूसरे सोशल मीडिया मंच यू ट्यूब और फेसबुक पर धूम मचा रही हैं, हिन्दुस्तान ने उनसे बात की।
टिक टॉक सितारे जुबिन शाह के अनुसार इस ऐप की एक बड़ी खामी है। टिक टॉक में यदि किसी ने फूहड़ या खराब वीडियो पोस्ट किया तो उसको भी काफी लाइक मिलने लगते। ऐसे में जो अपने हुनर से आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए यह मंच सही नहीं था। ऐसे में जिनके भीतर कलाकार है वे अपने हुनर को आगे बढ़ाएं। उसके लिए आप किसी ऐप के मोहताज नहीं हैं। पेशे से अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों की केबिन क्रू आफशां ने भी टिक टॉक पर शोहरत हासिल की। उनके मुताबिक युवा वर्ग के लिए टिक टॉक ठीक नहीं हालांकि उनको इस ऐप के बंद होने का अफसोस है। उन्होंने कहा कि किसी का हुनर एक ऐप तक सीमित नहीं है। बहुत से रास्ते हैं। बेहतर विकल्प तलाशें।