राष्ट्रिय लोकदल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मलूक नागर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मलूक नागर ने कहा कि राहुल गांधी जो मुद्दे उठा रहे हैं, जैसे कि मतदाता सूची में गड़बड़ियां, वही काम चुनाव आयोग (ECI) भी कर रहा है. उन्होंने राहुल गांधी के ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वाले बयान को लेकर भी निशाना साधा और इसे पाकिस्तानी सोच बताया.
मलूक नागर ने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, चुनाव आयोग भी वही कर रहा है. मतदाता सूची को SIR (सिस्टमैटिक वोटर रजिस्ट्रेशन) के माध्यम से सही किया जा रहा है. दोनों एक ही बात कह रहे हैं. वह यात्रा कर सकते हैं, लेकिन ‘मृत अर्थव्यवस्था’ जैसे बयान नहीं देना चाहिए. ऐसे बयान पाकिस्तान से आते हैं. देश सब कुछ देख रहा है और समझ रहा है.
मृत अर्थव्यवस्था वाले बयान पर निशाना
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताते हुए कई आरोप लगाए थे, जिस पर मलूक नागर ने कड़ा एतराज जताया. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और ये बयान पाकिस्तान जैसे देशों से प्रेरित लगते हैं. मलूक नागर का मानना है कि राहुल गांधी को अपनी बात रखने के लिए यात्रा करना चाहिए, लेकिन देश के खिलाफ बयानबाजी से बचना चाहिए.
कौन हैं मलूक नागर ?
मलूक नागर राष्ट्रीय लोकदल के एक सीनियर नेता हैं और बिजनौर से पूर्व सांसद हैं. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हैं. राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का मकसद मतदाता जागरूकता और मतदाता सूची में सुधार को लेकर जनता को जुटाना है, लेकिन RLD नेता की प्रतिक्रिया ने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया है.