आशियाना में निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स समेत चार अवैध निर्माणों को एलडीए ने किया सील

Lucknow
  • बिल्डर द्वारा कानपुर रोड योजना में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराया जा रहा था मल्टीप्लेक्स का निर्माण
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने शुक्रवार को आशियाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स समेत चार अवैध निर्माणों को सील कर दिया।  

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अंशुल गोयल व अर्पित जैन द्वारा कानपुर रोड योजना के काॅमर्शियल पाॅकेट के भूखण्ड संख्या-सी0पी0-138/डी-1 में लगभग 14050.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक काॅम्पलेक्स/मल्टीप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बिल्डर द्वारा प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत भूखण्ड क्षेत्रफल का उपविभाजन करते हुए बेसमेंट का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-583/2022 योजित किया गया था। इसी तरह विजय श्रीवास्तव द्वारा आशियाना थानाक्षेत्र अंतर्गत एल्डिको प्रथम, रविखण्ड में भूखण्ड संख्या-735 पर लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट बनाने के लिए काॅलम का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या 395/2022 योजित किया गया था। वहीं, एस0के0 वर्मा द्वारा कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में भूखण्ड संख्या-एम-245 पर लगभग 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल में लोअर, अपर, भूतल, प्रथम तल का निर्माण कराते हुए द्वितीय तल की स्लैब ढालने के लिए शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-403/2022 योजित किया गया था।

इसके अतिरिक्त एस0बी0 पाण्डेय द्वारा आशियाना थानाक्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद जागीर में शुक्ला टिम्बर के बगल में लगभग 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर पूर्व निर्मित व्यवसायिक भवन भूतल, प्रथम के ऊपर द्वितीय तल पर स्लैब के लिए शटरिंग बिछाने का कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-175/2022 योजित किया गया था। जोनल अधिकारी ने बताया कि उक्त सभी प्रकरणों में विपक्षियों द्वारा निर्माण के संबंध में कोई अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया तथा स्थल पर चोरी-छिपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पर विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा प्रश्नगत स्थलों को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह व सहायक अभियंता नित्यानंद चैबे के नेतृत्व में अवर अभियंता बिजेंद्र सिंह व मोहम्मद उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से चारों स्थानों पर अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।