राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया : उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी

Lucknow
  • उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी और आयुष विभाग एवं मिशन निदेशक/विशेष सचिव, डॉ.राजकमल यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया
  • यह कार्यक्रम विभिन्न पोषण विषयों पर प्रतिदिन 30 सितम्बर, 2020 तक आयोजित किये जायेंगे

(www.arya-tv.com)उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ में अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी, आयुष विभाग एवं मिशन निदेशक/विशेष सचिव,डॉ. राजकमल यादव, आयुष विभाग के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पोषण जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी के कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द द्वारा भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द द्वारा पोषण सम्बन्धित जानकारी देते हुए आयुष विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित आयुष कवच ऐप के बारे में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ.सुनील कुमार तथा डॉ.अब्दुल वहीद अंसारी ने पोषण विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, लखनऊ के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की प्रवक्ता, डॉ.शिखा शर्मा ने गर्भिणी में पोषण के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था के प्रत्येक माह में महिलाओं एवं गर्भस्थ शिशु के पोषण के लिए कौन-कौन से खान-पान एवं घरेलू नुस्खों का प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ के प्रवक्ता, डॉ.मजहरूल इस्लाम ने मानसिक स्वास्थ्य एवं पोषण तथा डॉ. उम्मे कुलसूम ने वृद्धावस्था में पोषण का महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द द्वारा पोषण सम्बन्धित जानकारी देते हुए

मिशन कार्यालय के भूतल पर स्थापित आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों में आये हुए लोगों को फलों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न पोषण विषयों पर प्रतिदिन 30 सितम्बर, 2020 तक आयोजित किये जायेंगे, जिसमें आयुष विशेषज्ञों (आयुर्वेद/होम्योपैथ/यूनानी) द्वारा पोषण के प्रति जानकारी दी जायेगी तथा‘‘आयुष संवाद कार्यक्रम‘‘के अन्तर्गत प्रतिदिन पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में डॉ.बी0के0श्रीवास्तव, डॉ.तरन्नुम सिराज, डॉ.मुकेश वर्मा, डॉ.सारिका पाल, शंशाक तिवारी, रेनू जायसवाल,सचिन अवस्थी आदि उपस्थित रहे।