लाॅन्च होगा सस्ता 4G स्मार्टफोन Nokia 1.4, जानें क्या है इसकी कीमत

Technology

(www.arya-tv.com) HMD Global ने पिछले साल बाजार में एंड्राइड गो ओएस पर आधारित स्मार्टफोन Nokia 1.3 लाॅन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसका अपग्रेडेड वेरिएंट Nokia 1.4 लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक्स के मुताबिक यह कंपनी की 1 सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जाएगा। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में यूजर्स को एचडी+ डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी क्षमता जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे।

Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार Nokia 1.4 कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा और इसे बाजार में €100 यानि करीब 8,830 रुपये की कीमत के आस-पास लाॅन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी लाॅन्च डेट या फीचर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक्स के माध्यम से इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।

Nokia 1.4 को लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए वाॅटरड्राॅप नाॅच दिया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक कंपनी के अपकमिंग एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 1 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया जाएगा जिसकी मदद से यूजर्स 128 GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।