वलीमे की दावत में जमकर चले लाठी डंडे, समारोह में मची भगदड़

National

(www.arya-tv.com) अमरोहा में एक कारोबारी के बेटों के वलीमे की दावत के दौरान युवकों के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार हुई। जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। बैंक्वेट हॉल में खड़ी बाइक और खाने की प्लेटों में जमकर तोड़फोड़ की गई। दावत समारोह में बवाल से भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालातों पर काबू पाया। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कैलसा चौराहे के निकट एक बैंक्वट हॉल का है। यहां शुक्रवार की रात एक कारोबारी के दो बेटों का वलीमा था। करीब दस बजे सभी परिजन और रिश्तेदार दावत का लुफ्त उठा रहे थे।

तभी चिकन कबाब के स्टॉल पर खड़े युवकों के दो गुटों में कमेंटबाजी को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उनके बीच जूतम-पैजार होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के युवकों ने प्लेट, डोंगे, जग और ग्लास उठा कर एक-दूसरे पर बरसाने शुरू कर दिए। बैंक्वेट हॉल के गार्ड से डंडा छीनकर हमला किया।

मैरिज हॉल परिसर में खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ की गई। इससे दावत समारोह में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गए। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही डायल-112 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़कर बिगड़ते हालातों को संभाला। मारपीट के बाद दावत में मजा किरकिरा हो गया। करीब दो घंटे तक वलीमे की दावत में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है, संबंधित चौकी पुलिस से बात कर मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं है।