लता जी की तबीयत बिगड़ने की खबरें झूठी हैं, दीदी की हालत स्थिर है-प्रवक्ता

# ## National

(www.arya-tv.com) दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के बाद 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में भर्ती हैं। रविवार शाम को खबरें सामने आईं थीं कि उनकी हालत बिगड़ गई है। हालांकि, अब हाल ही में लता मंगेशकर के स्पोक्सपर्सन ने अपने बयान में इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी हालत स्थिर है।

झूठी खबरों को फैलते देखना परेशान करने वाला है
लता मंगेशकर के स्पोक्सपर्सन ने स्टेटमेंट में कहा, “झूठी खबरों को फैलते देखना परेशान करने वाला है। कृप्या ध्यान दें कि लता दीदी की हालत स्थिर है। ICU में बेस्ट डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। कृप्या उनके जल्द घर वापसी के लिए प्रार्थना करें।” 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के चलते पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण भी थे।

वह अभी भी ICU में डॉक्टरों की निगरानी में ही हैं: प्रतीत समधानी
वहीं अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने सोमवार को एक न्यूज वेबसाइट को बताया है कि वह अभी भी ICU में डॉक्टरों की निगरानी में ही हैं। उनकी खराब हालत से अब उनमें थोड़ा सुधार हुआ है।” उनकी हालत में मामूली सुधार एक सकारात्मक संकेत है। गायिका के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह सुधार के संकेत दे रही हैं और चूंकि यह COVID का मामला है, इसलिए उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें निगरानी में रहने की जरूरत है।

लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत है

इससे पहले रविवार को प्रतीत समधानी ने बताया था, “सिंगर लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत है, इसलिए वह कुछ और दिनों तक ICU में डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगी। किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।” साथ ही डॉ. प्रतीत ने लता मंगेशकर के फैंस से उनके जल्द से जल्द रिकवर होने के लिए दुआ करने की अपील भी की थी। डॉक्टर प्रतीत समधानी ही पिछले कुछ साल से लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं। स्वर कोकिला को 2 साल पहले नवंबर 2019 में भी सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। तब वे 28 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही थीं।

सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए: आशा भोसले
स्पोक्सपर्सन से पहले लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने वाली खबरों पर उनकी छोटी बहन और सिंगर आशा भोसले ने कहा था, “नहीं-नहीं, इस तरह की खबरें गलत हैं। मैंने सिर्फ 30 मिनट पहले भाभी, अर्चना और उषा से बात की थी। लेकिन, आशा जी ने कहा कि हम सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वो हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।”

लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं: स्वास्थ्य मंत्री
वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा था, “लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है। मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से बात की, जिन्होंने मुझे उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। मैंने उनसे कहा कि अस्पताल के प्रवक्ता को गायिका की स्थिति पर अपडेट देना चाहिए। क्योंकि लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं। लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद ही अस्पताल उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट कर सकता है।