बाराबंकी में पायलट ने कराई हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

# ## UP

(www.arya-tv.com) बाराबंकी जिले में भारी बारिश के बीच एक सरकारी हेलीकॉप्टर फस गया। बाराबंकी जिले में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। दोपहर बाद बारिश काफी तेज हो गई। इसी दौरान बाराबंकी से गुजर रहा एक हेलीकॉप्टर जो सरकारी बताया जा रहा है वह इस भारी बारिश में फंस गया। हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी होती उससे पहले पायलट ने बाराबंकी पुलिस लाइन में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया।

5 बजे की हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग

बता दें कि यह पूरा मामला दोपहर बाद करीब 5 बजे का है। इस समय बाराबंकी पुलिस लाइन के पास रह रहे लोगों को अपनी छतों के ऊपर हेलीकॉप्टर की तेज आवाज सुनाई दी। जब लोगों ने खिड़कियों से देखा तो भारी बारिश के बीच एक हेलीकॉप्टर आसपास चक्कर लगा रहा था। घरों के नजदीक हेलीकॉप्टर को चक्कर लगाते देख लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

इसी दौरान इस हेलीकॉप्टर ने आस पास तीन-चार चक्कर लगाने के बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने हेलीकॉप्टर में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित गाड़ी में बिठाया और सुरक्षित वहां से लेकर लाए।