महिला को मिली नई जिंदगी, डॉक्टर्स ने 3 घंटे में दिमाग का जटिल ऑपरेशन कर लौटाई आंख की रोशनी

# ## National

(www.arya-tv.com) कोटा के मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक महिला के दिमाग का जटिल ऑपरेशन हुआ. बारां निवासी यह महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है. इस महिला को बचपन में चोट के बाद दाई आंख से कम दिखने लगा और सर में भी दर्द रहने लगा. कुछ दिनों से महिला को दिखना भी बंद हो गया था. इसके बाद उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से कोटा रैफर कर दिया था. फिर डॉक्टरों ने कोटा में न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एस एन गौतम ने जटिल ऑपरेशन कर महिला की आंख की रोशनी लौटाई.

आचार्य एवं विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी विभाग डॉ. एस एन गौतम ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग में दिमाग का जटिल ऑपरेशन कर आंख की रोशनी लोटाई है. मरीज सावित्री बाई मंडोला गांव बारा की रहने वाली हैं. गत 6 माह से सिर में गंभीर दर्द और दायी आंख से कम दिखने की तकलीफ से परेशान थी. लगभग 15 दिन से आंख से दिखाई देना बंद हो गया था. आंख में बचपन की चोट के कारण दिखाई नहीं देता था. इसलिए यह मरीज पूर्णत्या दृष्टिहीन हो गई. मरीज़ गत 15 दिन से बेहोशी की हालत में थी. बारां में चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद उसको कोटा मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग में परामर्श के लिए भेज दिया गया.