कोहली का टूटा ख्वाब, इंग्लैंड ने जीता मैच-सिरीज़

Game

(Arya News Lucknow):Praveen

इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 60 रन से हरा दिया। 

इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़  में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 

इंग्लैंड ने भारत के सामने चौथे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 245 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 184 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 

कप्तान विराट कोहली (58), अजिंक्य रहाणे (51) और आर अश्विन (25) के अलावा कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका। 

भारत के पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका था. भारतीय टीम ने पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल की थी। 

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने चार विकेट हासिल किए. जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।