आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली-राहुल को हुआ फायदा

Game

(www.arya-tv.com) वनडे विश्व कप के बीच आईसीसी की ताजा रैंकिंग बुधवार (11 अक्तूबर) को जारी हुई। विश्व कप के शुरुआती आठ मैच में 10 शतक लगे हैं। इसका फायदा बल्लेबाजों को रैंकिंग में हुआ है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। कोहली और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। चेन्नई में राहुल ने नाबाद 97 और विराट ने 85 रन बनाए थे।

कोहली को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह नौवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए। वह इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 15 स्थान की छलांग लगाई। वह 19वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं, विश्व कप में इतिहास रचने वाले दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम 21वें नंबर पर पहुंच गए। उन्हें 11 स्थानों का फायदा हुआ।

मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंद पर शतक लगाया था। वह विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शुरुआती दो मैचों में फेल हो गए। वह नीदरलैंड के खिलाफ पांच और श्रीलंका के खिलाफ 10 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बावजूद बाबर शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं, शुभमन गिल डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे। वह अभी भी दूसरे नंबर पर हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ। धर्मशाला में 140 रन की पारी खेलने वाले मलान टॉप-10 में वापस आए हैं। उन्होंने सात स्थानों की छलांग लगाई है। वह आठवें नंबर पर पहुंच गए। पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक का बल्ला भी इस विश्व कप में नहीं चला है। उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। वह नौवें नंबर पर आ गए।

गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे स्थान पर हैं। कुलदीप यादव को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह आठवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे और मैट हेनरी पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। बोल्ट को दो और हेनरी को चार स्थानों का फायदा हुआ।