जाने क्यों ममता बनर्जी के साथ एलपीजी सिलेंडर लेकर सम्मिलित हो रही म​हिलाएं

# ## National

सिलीगुड़ी।(www.arya-tv.com) आसमान छूती जा रही महंगाई विशेष कर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बेलगाम मूल्यवृद्धि के विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मधयाहन दार्जिलिंग मोड़ से हाशमी चौक तक पदयात्रा कर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति का विरोध करेेंगी।

वह विशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगी। उनका कहना है आज महंगाई व बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। आज ममता बनर्जी के विरोध जुलूस में महिलाएं एलपीजी सिलेंडर लेकर सम्मिलित होंगी। मुख्यमंत्री हाशमी चौक पर सभा को संबोधित करेंगी।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम का दार्जिलिंग मोड़ पर रविवार को मध्याह्न कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने रविवार को सुबह कहा कि हमने विकास कार्य कराए है और विकास के बल पर हम फिर सरकार बनाएंगे।

भाजपा की केंद्र सरकार ने गरीब जनता की कमर तोड़ दी है जिसका प्रमाण है पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, डीजल की कीमतों में वृद्धि से किसानों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि से गृहणियांं दिक्कत महसूस कर रही हैं। पर केंद्र सरकार को गरीब जनता की कोई परवाह नहीं है। जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी द्वारा एलपीजी की बढ़ी कीमतों पर पद यात्रा करने पर भाजपा के माधव भंडारी ने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी रैलियां कर हिंसा को बढ़ावा देने की बजाए अपनी सरकार द्वारा लोगों पर लगाए गए टैक्स में रियायत देती हैं तो इससे जनता को फायदा होगा। इस रैली पर ममता बनर्जी करोड़ों रुपये का खर्चा करेंगी।