लखनऊ (www.arya-tv.com)क्रिसमस-डे पर शुक्रवार और शनिवार को दोपहर तीन बजे से हजरतगंज की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सामान्य वाहन इस दौरान वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे। हजरतगंज स्थित कैथेड्रल स्कूल स्थित चर्च में प्रेयर और कैंडिल जलाने के लिए वीआइपी और आमजन का आवागमन होगा। उन्हें कोविड-प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। चर्च जाने वालों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी अलग की गई है। हालांकि इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान अगल वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव अधिक है और कोई इमरजेंसी वाहन जैसे, एंबुलेंस, स्कूली वाहन, दमकल और शव वाहन जाम में फंसा है तो उसे प्रतिबंधित मार्ग से भी निकाला जाएगा। इसके लिए वाहन के संबंधित चालक को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी किए जा रहे नंबरों पर सूचना देनी होगी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर इन वाहनों को जल्द से जल्द अथवा प्रतिबंधित मार्ग से निकलवाएंगे।

 
 
	 
						 
						