जानें ब्रज के जिस विधानसभा क्षेत्र को सीएम योगी आज करेंगे संबोधित

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा जिले के मांट विधानसभा क्षेत्र के टैंटीगांव में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वह मांट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी राजेश चौधरी के लिए वोट मांगेंगे। आठ फरवरी को वह बलदेव विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो फरवरी को मथुरा, गोवर्धन, छाता में जनसभाएं की थीं।

अब छह फरवरी को वह मांट विधानसभा क्षेत्र के टैंटीगांव में पार्टी प्रत्याशी राजेश चौधरी के समर्थन में प्रभावी मतदाता कार्यक्रम सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। पार्टी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है। जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को मांट विधानसभा क्षेत्र के टैंटी गांव में रहेंगे। आठ फरवरी को वह बलदेव विधानसभा क्षेत्र में आएंगे । बलदेव विधानसभा क्षेत्र का स्थान अभी तय नहीं हुआ है।

मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता-3,43,728पुरुष मतदाता-1,83,357महिला मतदाता-1,60,353अन्य-18जातीय समीकरणमांट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक जाट मतदाता हैं। इनकी संख्या 80 हजार है। दूसरे नंबर पर साठ हजार ब्राह्मण मतदाता हैं। 20 हजार ठाकुर, 25 हजार बघेल, 35 हजार जाटव, 20 हजार गुर्जर, 20 हजार निषाद, 15 हजार मुस्लिम और चालीस हजार अन्य जातियों के मतदाता हैं। (नोट-आंकड़े अनुमानित हैं।