जाने भारत में कब लाॅन्च होगा PUBG

Game

नई दिल्‍ली (www.arya-tv.com) लद्दाख सीमा  पर चीनी सैनिकों से हुई झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद केंद्र सरकार ने चीन के खिलाफ एक के बाद एक कई सख्‍त (India-China Rift) कदम उठाए. इस दौरान केंद्र ने चीन के साथ कई कारोबारी समझौते रद्द किए तो सैकड़ों चीनी ऐप्‍स पर पााबंदी (India Banned Chinese Apps) भी लगा दी. इसी कड़ी में चीन के मोबाइल गेम पबजी (PUBG) पर भी भारत में रोक लगा दी गई थी अब एक बार फिर पबजी के भारत में लॉन्‍च होने को लेकर चर्चा चल रही है हालांकि, इस बार इसका नाम पबजी मोबाइल इंडिया गेम (PUBG Mobile India Game) होगा पबजी मोबाइल इंडिया नवंबर 2020 में भारत में लॉन्‍च होने वाला था लेकिन दिसंबर का एक सप्‍ताह गुजरने के बाद भी लॉन्‍च नहीं हो सका है

पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की थी कि नवंबर 2020 में पबजी मोबाइल इंडिया गेम लॉन्च कर दिया जएगा इसे खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है हालांकि, अभी तक यह गेम भारत में लॉन्च नहीं हो सका है वहीं कंपनी ने भी इसे हालिया दिनों में लॉन्‍च करने की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की है दूसरे शब्‍दों में समझें तो भारत में पबजी की दिवानगी को देखते हुए वापसी तय है  लेकिन अभी तक कोई समय तय नहीं हो पाया है वहीं, ये भी तय नहीं है कि सरकार   इसे किन शर्तों के साथ लॉन्‍च करने की मंजूरी देगी