पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर, जानिए क्या बोलीं सांसद केसरी देवी पटेल

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) पंजाब के फिरोजपुर से अमर शहीद स्थल जाते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्लीट को ईर्ष्या से प्रेरित कांग्रेसी किसान एवं खालिस्तान समर्थकों ने पंजाब सरकार की शह पर 20 मिनट रोका। यह निंदनीय है। ओछी राजनीति के सिवाय और कुछ नहीं। यह बात फूलपुर (प्रयागराज) की भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल ने कही। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पंजाब सरकार को तत्काल बर्खास्त करें। यह भी बोलीं कि कांग्रेस हमेशा ओछी राजनीति करती आई है। उसी परंपरा का निर्वाह किया गया है। कहा, कांग्रेस ने विपक्ष के किसी भी नेता के संवैधानिक पद पर रहने की मर्यादा और सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखा। वास्तव में यह पार्टी लोकतंत्र की हत्यारी है।

मामले की विस्तृत जांच के लिए उठाई आवाज

भाजपा समर्थकों ने भगवान वेणी माधव से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। केंद्र सरकार से पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पांडेय बच्चा भैया ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जानी चाहिए। आखिर प्रधानमंत्री के खिलाफ यह साजिश क्यों।

प्रयागराज सेवा समिति के सदस्यगण एवं प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भगवान वेणी माधव के दरबार में सामूहिक पूजा अर्चना की। कहा, राष्ट्रहित में राष्ट्रवाद के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षित रहना अति आवश्यक है। प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित धर्मराज पांडेय ने कहा की माघ मेले में संस्था के शिविर में प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य की कामना के लिए अनेक अनुष्ठान भी किए जाएंगे।

इस मौके पर महिला मोर्चा प्रयागराज सेवा समिति की अध्यक्ष अनुपमा पांडेय, सुनीता, विपिन अवस्थी, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, रामजी, आकाश तिवारी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, आकाश निषाद, कात्यायनी पांडेय आदि उपस्थित रहे।