(www.arya-tv.com) गोरखपुर में शनिवार को पेट्रोल 105 रुपये 49 पैसे और डीजल 97 रुपये 0.6 पैसे प्रति लीटर बिका। स्पीड पेट्रोल 108 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहे हैं। रविवार को भी तेल कंपनियों ने इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। बीते 11 दिन से पेट्रोल व डीजल के मूल्य में बढ़ोत्तरी न के बराबर हुई है।
बता दें कि 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी। इस बीच स्पीड पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया तो सामान्य पेट्रोल भी इसी के करीब है। डीजल का मूल्य भी सौ के करीब पहुंच गया है।
गोरखपुर में 6 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का मूल्य
- पेट्रोल – 105.49 रूपया।
- पेट्रोल स्पीड- 108.19 रूपया।
- डीजल – 97.06 रूपया।
5 अप्रैल 2022 को इस भाव बिका पेट्रोल व डीजल
- पेट्रोल – 104.7 रुपये
- डीजल – 96.26 रुपये
- स्पीड – 107.39 रुपये।
गोरखपुर में 4 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का मूल्य
- पेट्रोल – 103.9 रूपया।
- डीजल – 95.46 रूपया।
- पेट्रोल स्पीड- 106.59 रूपया।
दो अप्रैल को इतना बढ़ा मूल्य: दो अप्रैल को गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 102.7 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। शनिवार को पेट्रोल के दाम 0.98 पैसे और डीजल के दाम में 1.19 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में 12वें दिन में इनके दामों में फिर इजाफा किया गया है।
शुक्रवार एक अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। वहीं तीन महीने में सीएनजी की कीमत 6.50 रुपये बढ़ गई है। सीएनजी अब प्रति किलोग्राम 72.50 रुपये से बढ़कर 74.50 रुपये हो गई है।
31 मार्च
- पेट्रोल – 101.9 रूपया।
- डीजल – 93.45 रूपया।
- पेट्रोल स्पीड- 104.6 रूपया।
30 मार्च
- पेट्रोल – 101.1 रूपया।
- डीजल – 92.65 रूपया।
- पेट्रोल स्पीड- 103.8 रूपया।
29 मार्च
- पेट्रोल – 100.30 रुपये प्रति लीटर
- डीजल – 91.85 रुपये प्रति लीटर
- पेट्रोल स्पीड- 103.00 रुपये प्रति लीटर
28 मार्च
- डीजल- 91.15 रूपया प्रति लीटर
- पेट्रोल 99.51 रूपया प्रति लीटर
- स्पीड पेट्रोल 102.2 रूपए प्रति लीटर।
27 मार्च
पेट्रोल प्रति लीटर 99.21 रुपये, डीजल प्रति लीटर 90.80 रुपये और स्पीड पेट्रोल 101.90 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका।
24 मार्च
- पेट्रोल – 97.13 रुपये
- डीजल – 88.66 रुपये
- स्पीड – 99.82 रुपये।
22 मार्च
- पेट्रोल – 96.14 रुपये
- डीजल – 87.67 रुपये
- स्पीड – 96.14 रुपये
21 मार्च
- पेट्रोल – 95.34 रुपये
- डीजल – 86.87 रुपये
- स्पीड – 98.03 रुपये।