जाने कैसे मिलेगा सस्ता सोना, और कैसे मांगे डिस्काउंट?

Business National

नई दिल्ली। सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कार्यक्रम की नौवीं किस्त 5 दिनों के लिए जारी की जाएगी, बताया जा रहा है इसे अगले महीने यानी दिसंबर के अंत में उपलब्ध कराया जाएगा। दरअसल, SGB योजना के तहत भारतीय रिजर्व बैंक सरकार की ओर से निवेशकों को बाजार मूल्य से जुड़े बॉन्ड जारी करता है।

दिसंबर की 28 तारीख से 1 जनवरी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना को उपलब्ध कराया जाएगा. जो तीन किश्तों में प्रत्येक 5 दिनों के लिए होगा। वेल्थ प्लानर्स का कहना है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश करने का एक बेहद ही सही तरीका है। इशू प्राइज: 28 दिसंबर से कुछ दिन पहले इसकी इशूू प्राइज की घोषणा की जाएगी. उद्योग मंडल मुंबई इंडियंस बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इस वक्त सोने के दाम 48,830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

  •  ट्रांच 2020-21 सीरीज 9 की सब्सक्रिप्शन डेट दिसंबर 28 से जनवरी 1 की है जिसे 5 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।
  •   ट्रांच 2021-21 सीरीज 10 की सब्सक्रिप्शन डेट 11 जनवरी से 15 जनवरी है. इसे 19 जनवरी को जारी किया जाएगा।
  •  ट्रांच 2020-21 सीरीज 11 की सब्सक्रिप्शन डेट 1 फरवरी से 5 फरवरी तक है। जिसे 9 फरवरी 2021 में जारी किया जाएगा।
  • ट्रांच 2020-21 सीरीज 12 मार्च के पहली तारीख से 5 तारीख तक रहेगी. जो 9 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा।

डिस्काउंट की बात की जाये तो 50 रुपये प्रति यूनिट उनके लिए होगा जो ऑनलाइन माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करेंगे. वहीं गोल्ड बॉन्ड मैच्योरिटी पीरियड के हिसाब से आता है जो कि 8 साल का है. वहीं शुरुआती 5 साल बाद आप इसे छोड़ भी सकते हैं।