जानें शेयर मार्केट में कैसे लौटी रौनक, सेंसेक्‍स ने ली 450 अंक की बढ़त

# ## Business

(www.arya.tv.com) आप लोगों को पता है कि शेयर मार्केट में तो उतार चढ़ाव तो लगा ही रहता है। Sensex में आज यानी शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन पिछले बंद से ऊपर 59,776 अंक पर खुला। खबर लिखे जाने तक इसमें 450 अंक से ज्‍यादा का उछाल आया था। Wipro, ICICI Bank समेत दो दर्जन शेयर हरे निशान के ऊपर थे। वहीं Nifty 50 इंडेक्‍स 17,797 अंक पर खुला।

इसमें भी 139 अंक की बढ़त आ गई थी। इससे पहले गुरुवार को तेजी में विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 621 अंक लुढ़क गया था। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज अैर टीसीएस में नुकसान के साथ बाजार में गिरावट रही थी।

फेडरल रिजर्व की 14-15 दिसंबर को हुई बैठक के ब्योरे के अनुसार नीति निमर्ताताओं को भरोसा है कि अमेरिका में रोजगार की स्थिति बेहतर है और अब बहुत कम ब्याज दर की जरूरत नहीं रह गई है। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले अनुमान के विपरीत तेजी से अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से घरेलू बाजार से पूंजी की निकासी हो सकती है जिससे धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।