भूटान के राजा वांगचुक ने सुषमा स्वराज की याद में जलाए हजारों दिये

# International

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने बुधवार को सिम्टोखा दजोंग में हजारों दीप प्रज्जवलित कर प्रार्थना की। King Wangchuk of Bhutan burnt thousands in memory of Sushma Swaraj
भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार वांगचुक ने स्वराज के परिवार को शोक संदेश भी भेजा। वर्ष 2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को नई दिल्ली में हुए स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।