अप्रैल के महीने में अब तक कई शानदार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. उनमें से एक अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 है और दूसरी सनी देओल की जाट है. दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन आते ही शानदार कमाई की है. जाट पहले रिलीज हुई थी और उसके एक हफ्ते बाद केसरी चैप्टर 2 ने दस्तक दी थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि सोमवार को जाट और केसरी चैप्टर 2 में से किसने बाजी मारी है.
केसरी चैप्टर 2 ने की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की केसरी 2 को लेकर काफी बज बना हुआ था. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. मगर वीकडे आते ही फिल्म की कमाई कम हो गई है. फिर भी बाकी फिल्मों की तुलना में ये अच्छा कमा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक केसरी 2 ने चौथे दिन को 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
केसरी 2 का कलेक्शन अब टोटल 34 करोड़ हो चुका है. हालांकि फिल्म अभी अपने बजट को पूरा करने में काफी पीछे है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म को करण एस त्यागी ने डायरेक्ट किया है.
जाट ने किया इतना कलेक्शन
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट का क्या ही कहना है. जाट बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जाट ने 12वें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 76.40 करोड़ हो गई है.
जाट की बात करें तो ये 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म ऐसी ही कमाई करती रही तो इसे अपना बजट पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है