केरला ब्लास्टर्स एफसी ने स्पोर्जो के साथ मिलाया हाथ

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत का प्रमुख फुटबॉल क्लब केरला ब्लास्टर्स एफसी (केबीएफसी) ने देश की पहली स्पोर्ट्स स्पेशलाइज्ड ऑनलाइन असेसमेंट, अप-स्किलिंग, ट्रेनिंग और एम्प्लॉयबिलिटी कंपनी, स्पोर्जो के साथ करार किया है।

स्पोर्जो हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के दौरान कौशल और भर्ती के अवसर पैदा करने लिए क्लब का आधिकारिक भागीदार होगा। एक जीवंत और अत्यधिक जुड़ाव वाले फैन फालोइंग वाले हीरो आईएसएल क्लब द्वारा अपने तरह की पहली साझेदारी होगी, जिसका लक्ष्य खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

स्पोर्जो खेल उद्योग में ऑफ पिच करियर बनाने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। इस तरह, साझेदारी केबीएफसी और स्पोर्जो को पूरे केरल के लिए एक खेल प्रतिभा पाइपलाइन बनाने के लिए एक साथ काम करते हुए देखेगी, जिसमें 50 लाख से अधिक मजबूत केबीएफसी फैन फालोइंग बेस शामिल है, जिसमें दोनों पक्ष राज्य में अप-स्किलिंग, प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर पैदा करते हुए खेल विशिष्ट मेंटरशिप की इस अनूठी पहल को सुविधाजनक बनाने की दिशा में प्रमुख चालक होंगे।