(www.arya-tv.com) परेड स्थित केडीए क्रिस्टल की हालत देख डीएम व केडीए वीसी विशाख जी भड़क गए। केडीए के विक्रय अनुभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा कि आखिरकार पांच साल में यहां की दुकानों समेत अन्य संपत्तियों का आवंटन क्यों नहीं हुआ।
डीएम ने कहा लापरवाह की जिम्मेदारी तय करें
डीएम शुक्रवार को देर शाम केडीए क्रिस्टल और इसके बाद कैनाल पटरी पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पार्किंग में भी बनाए गए दफ्तरों और खाली स्पेस का आवंटन न होने पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही क्यों और किस तरह हुई इसकी जिम्मेदारी तय की जाए।
स्टल मॉल में लगे उपकरणों की होगी जांच
डीएम ने क्रिस्टल मॉल में लगे उपकरणों, अग्निशमन संयंत्रों, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, एसी, स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्ट के साथ ही शौचालयों का भी विधिवत परीक्षण के लिए कहा। यह निर्देश दिया कि अगर कोई समस्या आती है जल्द ठीक कराई जाए।
मॉल की विशेषता के साथ ब्रोसर होगा तैयार
क्रिस्टल मॉल में टूटे हुए कांच हटाकर सफाई करने को कहा। इसके साथ ही इस मॉल की विशेषताओं का ब्रोसर तैयार करते हुए प्री बिड मीटिंग कराई जाए ताकि किसी को इसका संचालन सौंपा जा सके।