कासगंज के चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी की इलाज के दौरान मौत, KGMU में चल रहा था इलाज

# ## UP

कासगंज जनपद में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए बवाल के दौरान चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम की लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हो गई सलीम 48 वर्षका था.

कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान 26 जनवरी 2018 को तहसील रोड पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों की वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों के साथ कहा सुनी हुई थी इसी दौरान हुई फायरिंग में चंदन गुप्ता को गोली लगी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

सभी आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा

कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लखनऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाया थी. इस मामले में छह साल बाद निर्णय आया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी वसीम, नसीम, सलीम के साथ 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था.

चंदन गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी सलीम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था सलीम का कासगंज के तहसील रोड पर कपड़े का कारोबार है सलीम के पिता भी यही कारोबार संभालते थे सलीम के दो बच्चे हैं इसमें सलीम का बेटा किसी कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है जबकि बेटी भी लखनऊ में अध्यनरत है.

इलाज के दौरान हुई मौत

चिकित्सकों के मुताबिक सलीम की लखनऊ के किंग्स और मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह लंबे समय से किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहा था. सलीम के नजदीक लोगों के मुताबिक सलीम डायबिटीज और किडनी डिजीज का रोगी था. बुधवार को सलीम की इलाज के दौरान मौतहो गई.

बताया जा रहा है कि सलीम की तबीयत 30 जुलाई से खराब हुई थी इसके बाद बलरामपुर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार न होने के चलते उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया 16 अगस्त से सलीम का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही 28 अगस्त को सलीम की अस्पताल में मौत हो गई.

आरोपी के घर में पसरा मातम

कासगंज के तहसील रोड स्थित आवास पर खबर लगते ही सलीम के घर में मातम पसर गया सलीम के परिजन सलीम का शव लेने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गए , बुधवार देर शाम सलीम के शव को बिलराम गेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया. इस दौरान खुफिया एजेंसी भी अलर्ट रहीं.

कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि चंदन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी सलीम की मौत की सूचना के बाद से कासगंज सदर इलाके में अलर्ट जारी किया गया था. कड़ी निगरानी के बीच सलीम का अंतिम संस्कार कराया गया.