पश्चिमी उप्र के प्रभारी करनाल के सांसद संजय भाटिया, इतने विभागों के साथ करेंगे बैठक

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मिशन 2022 के लिए चुनावी रणनीति में जुटी भाजपा अब संगठन को धार दे रही है। विधानसभा चुनावों की दृष्टि से पश्चिमी उप्र के प्रभारी बनाए गए करनाल के सांसद संजय भाटिया सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी के 26 विभागों के साथ बैठक करेंगे। चुनावों से पांच माह पहले उनकी बैठक को पार्टी हर नजरिए से महत्वपूर्ण मान रही है। इस बैठक में पूरी रणनीति पर गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा।

हर वर्ग तक पहुंचने की खोजेंगे डगर

प्रभारी संजय भाटिया पश्चिमी यूपी का मिजाज परखने के लिए दौरे पर आए हैं। रविवार को भाजपा की जिला एवं महानगर इकाई से मिलने के बाद प्रदेश सह-संगठन महामंत्री कर्मवीर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल से मंत्रणा की। पार्टी ने पहली बार बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रकोष्ठ एवं विभागों में शामिल किया है। विभागों में संयोजक एवं दो-दो सह-संयोजक बनाए गए हैं। इसके जरिए पार्टी समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की डगर तलाश रही है।

विस चुनावों में कोई चूक न हो, इसके लिए हर स्तर पर कार्यकर्ताओं की डयूटी लगा रही है। पश्चिमी उप्र में किसान आंदोलन का तापमान ज्यादा आंका जाता है, ऐसे में संजय भाटिया किसानों को साधने के लिए नई टीम बना सकते हैं। प्रदेश सरकार किसानों को साधने के लिए कई बड़ी घोषणाएं करने जा रही है। पार्टी गांव-गांव पहुंचकर किसानों से नए सिरे से संवाद करेगी।

दूर करेंगे कार्यकर्ताओं का मलाल

विभागों में रखे चेहरे स्वयं को भाजपा की मुख्यधारा से दूर मानते हैं, ऐसे में उन्हें रिचार्ज करने की कोशिश होगी। संजय भाटिया पहले चरण में मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बाद में अमरोहा, बुलंदशहर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बागपत और सहारनपुर का मिजाज परखने निकलेंगे। क्षेत्रीय इकाई, जिला एवं महानगर इकाई, मोर्चों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के साथ पहले चरण की मीटिंग संपन्न करने के बाद वो अपनी रिपोर्ट प्रदेश इकाई को सौंपेंगे।