कानपुर में साहित्यकारों का सबसे बड़ा मेला, 21-22 दिसंबर को होगा आयोजन, एंट्री फ्री

# ## Kanpur Zone

कानपुर महानगर में देश-विदेश के प्रसिद्ध साहित्यकारों का सबसे बड़ा मेला आयोजित होने जा रहा है. यह मेगा इवेंट, कानपुर लिटरेचर फेस्ट, 21 और 22 दिसंबर को आयोजित होगा. इस फेस्टिवल में साहित्य, कला, संगीत और सिनेमा की मशहूर हस्तियां भाग लेंगी. पिछले पांच वर्षों से हो रहे इस आयोजन का यह छठा संस्करण है.

कानपुर लिटरेचर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है. आयोजन में आमजन न केवल हिस्सा ले सकते हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी पा सकते हैं. ओपन माइक सेशन के माध्यम से लोग अपने टैलेंट को प्रस्तुत कर सकेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत
आयोजक डॉ. अंजलि ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली पर बनी फिल्म “मैं निदा” से होगी. इस दौरान फिल्म के निर्देशक अतुल पांडे दर्शकों से सीधा संवाद करेंगे. इसके बाद शायरी की महफिल सजेगी, जिसमें देश के जाने-माने शायर और कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

पहले दिन की झलक
शायरी और पुस्तक विमोचन:
फेस्टिवल में विभिन्न पुस्तकों का विमोचन होगा.
संगीत की महफिल:
शाम को सारेगामा रियलिटी शो के 11 बार विजेता अभिजीत घोषाल अपने गानों से समां बांधेंगे.
इस बार की थीम: औरतनामा
कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल की इस बार की थीम “औरतनामा” रखी गई है, जो महिलाओं के संघर्ष, सृजन और समाज में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगी.