अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ इकाई सत्र 2024-2025 पुनर्गठन किया गया जिसमे चुनाव अधिकारी के रूप मे प्रांत सह संयोजक निशांत सिंह व विशेष उपस्थिति में विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, सत्यम दुबे जिला संगठन मंत्री,सुश्री अपूर्वा सिंह (केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य संयोजक,अवध प्रांत) उपस्थिति रहे, चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष के लिये शोध छात्रा सुश्री अमरप्रीत व इकाई मंत्री के लिये बीटेक छात्र सत्यम पांडेय के नाम की घोषणा की , विभाग संगठन मंत्री अनुज जी ने कहा विश्वविद्यालय इकाई अभाविप की आधार हैं और चयनित पदाधिकारियों का यह नैतिक दायित्व हैं की छात्रों की शैक्षिक समस्याओं को समाधान के उपायो के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखे व सभी के लिये विश्वविद्यालय मे सुखद शैक्षिक माहोल बनाने में योगदान करे, साथ ही अविजीत, शांतुल, सरीता ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी,पुनर्गठित इकाई मे उपाध्यक्ष के लिये,राहुल भारती,मयंक आनंद तनिष्क गोयल, निकिता व इकाई सहमंत्री के लिये करुणाकरण नायक, तरुण, हिमांशु साहू, सौरभ सिंह व विभिन्न आयम कार्य गतिविधि के लिये अमित गुप्ता, दीपक राय, प्रीतम, अस्मित चौहान, मेधा ठाकुर, हर्षित, नचिकेता आयुष की घोषणा की गयी।
