(www.arya-tv.com) 3 जून को हुई कानपुर हिंसा मामले में क्राउड फंडिंग के आरोपी बनाये गए हाजी वसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कानपुर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम विशाख जी. ने NSA लगाए जाने की संस्तुति कर दी है। डीएम ने बताया कि रिपोर्ट अब लखनऊ स्थित NSA बोर्ड भेजी जाएगी। जिस पर अंतिम फैसला होगा।
हिंसा के लिए की थी लाखों रुपए की फंडिंग
पुलिस की जांच में सामने आया था कि बिल्डर हाजी वसी ने हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर समेत अन्य को लाखों रुपए की फंडिंग की थी। इस रुपए का इस्तेमाल हिंसा में किया गया था। हाजी के साथ ही उसका बेटा उमर की भी संलिप्तता पाई गई थी। SIT ने अपनी जांच में दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर एफआईआर में नाम खोल दिया था।
5 जुलाई को लखनऊ से हुई थी गिरफ़्तारी
हाजी वसी को एसआईटी ने 5 जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया था। तब से वसी जेल में बंद है। वहीँ सुप्रीम कोर्ट के वकील भी वसी की जामनत कराने के लिए प्रयासरत हैं।
अवैध इमारतें खड़ी करके कमाई अकूत संपत्ति
हाजी वसी ने अवैध इमारतें खड़ी करके अकूत संपत्ति कमाई है। आज से 20 साल पहले हाजी वसी सामान्य घर में रहता था। महज 20 साल में ही अरबों का मालिक बन गया। बिल्डर हाजी वसी ने कानपुर के चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क समेत अन्य मुस्लिम इलाके में बिल्डिंगें बनाई हैं। मौजूदा वक्त में 12 से ज्यादा बिल्डिंगों पर निर्माण चल रहे हैं। मानकों के विपरीत और बगैर नक्शा पास कराए ये सभी बिल्डिंगें बनाकर कम समय में रईस हो गया।