बिल्डर रामगोपाल सिंह गिरफ्तार:वाराणसी में धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में हुई कार्रवाई

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  चर्चित बिल्डर और सत्य साई बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राम गोपाल सिंह को वाराणसी की कैंट थाने की पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य आरोपों में उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज थे और वह उनमें वांछित था।

सफेदपोश रसूखदार रामगोपाल सिंह को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने का दबाव बना रहे थे। मगर, कमिश्नरेट की पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

तीन साल पहले हत्या में गवाही न देने के लिए दी गई थी धमकी

20 अक्टूबर, 2019 को राम गोपाल के घर के बाहर पूर्व DIG सभाजीत सिंह के बेटे बलवंत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राम गोपाल के एक पार्टनर पंकज चौबे जेल भी गए थे। गिरफ्तारी के बाद से पंकज चौबे की पत्नी सरिता चौबे इसे राम गोपाल सिंह की साजिश बता रही थीं।

वहीं, उस दौरान राम गोपाल ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई थी। साल 2019 में सरिता चौबे की पत्नी ने जिलाधिकारी को पत्रक दिया था। आरोप लगाया था कि राम गोपाल सिंह उसके पति की हत्या करा सकते हैं। वहीं, राम गोपाल ने कहा था कि बलवंत सिंह हत्याकांड में गवाही न देने के लिए उनको धमकी दी जा रही है। साथ ही उनके बिजनेस ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स को प्रभावित किया जा रहा है