(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कानपुर और आसपास के जनपदों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही कानपुर से एक बार फिर हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इंडिगो कंपनी की फ्लाइट ने कानपुर से हैदराबाद और हैदराबाद से कानपुर की फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है.
कानपुर एयरपोर्ट से हफ्ते में 4 दिन हैदराबाद के लिए फ्लाइट मिलेगी. जहां सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को कानपुर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू होगा. यह सारी फ्लाइट कानपुर के नए टर्मिनल से शुरू होगी. साथ ही 27 सितंबर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट की सेवा चालू हो जाएगी.
अभी यहां के लिए चल रही है फ्लाइट
कानपुर में नया एयरपोर्ट का टर्मिनल बन जाने के बाद भी अभी तक ज्यादा फ्लाइट सेवा नहीं शुरू हो पाई है. अभी कानपुर से 3 जगह के लिए फ्लाइट का संचालन चल रहा है, जिसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु शामिल है. हैदराबाद के लिए पहले फ्लाइट शुरू हुई थी, लेकिन यह फिर बंद कर दी गई थी.अब फिर कानपुर एयरपोर्ट से कई जगह के लिए फ्लाइट चलाने की तैयारी चल रही है, लेकिन अब हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है, जिसके बाद अब उम्मीद है कि अन्य बड़े शहरों के लिए भी यहां से फ्लाइट जल्द ही शुरू की जाएगी.
जानें हैदराबाद फ्लाइट का शेड्यूल
कानपुर से 27 सितंबर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है इसका पूरा शेड्यूल भी इंडिगो द्वारा जारी कर दिया गया है कानपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए सुबह 11:30 की फ्लाइट मिलेगी, जो 2 घंटे में हैदराबाद पहुंच जाएगी. वहीं, हैदराबाद से भी सुबह 8:55 पर फ्लाइट की शुरुआत होगी और सुबह 11:00 बजे यह कानपुर पहुंचेगी.
एयरपोर्ट के निदेशक ने गी दी जानकारी
कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि अब कानपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए ढाई साल बाद फिर से फ्लाइट शुरू होने जा रही है, जिससे कानपुर के उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि कानपुर और हैदराबाद के बीच लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
ऐसे में अभी उन्हें लखनऊ से फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी. अब एक बार फिर से कानपुर से सीधे फ्लाइट मिल जाएगी इसके साथ ही कई और महानगरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी भी अथॉरिटी द्वारा की जा रही है.