(www.arya-tv.com)जैसे-जैसे तकनीक विकसित हुई है वैसे-वैसे खेती में भी नए-नए उपकरण और तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ा है. यदि आप भी खेती करते हैं तो यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए लाभकारी हो सकती है.दरअसल, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल के चार नेट और दो पाली हाउस में सब्जियों की पौध लग गई है. दिसंबर माह में किसानों को यह रंग बिरंगी सब्जियां मिलना शुरू हो जाएगी. उसके साथ ही यहां पर नर्सरी में कुछ और सब्जियों की भी पौध तैयार खड़ी है.
उमर्दा ब्लॉक के मवई बिलवारी गांव में कन्नौज का सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल केंद्र बना हुआ है. यहां पर कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा तरह-तरह के प्रयोग करके सब्जियों, फूलों के पौध सहित कई तरह के पौध तैयार किए जाते हैं. इस बार कृषि वैज्ञानिकों ने बड़ी संख्या में कई रंग की सब्जियों की बहुत बड़ी संख्या में पौध तैयार की है. ऐसे में आगामी माह में यह सब्जियां तैयार हो जाएगी, किसान यहां आकर यह पौध आराम से खरीद सकते हैं.
कौन-कौन सी पौध तैयार
एक पाली हाउस में 2 हजार टमाटर, दूसरे पाली हाउस में 2 हजार शिमला मिर्च की पौध लग गई है. इसके अलावा नेट हाउस में लाल पत्ता गोभी 950, दूसरे में ब्रोकली 950, तीसरे में रंगीन गोभी और चौथे नेट हाउस में 750 बैगन की पौध तैयार की गई है.
किस रेट में मिलेगी पौध
पौधों के रेट की बात की जाए तो पत्ता गोभी,बैगन,रंगीन गोभी,ब्रोकली टमाटर और शिमला मिर्च के सभी पौधे 2 से 3 रुपए प्रति पौध के हिसाब से किसानों को यहां पर मिल जाएंगे. इसके लिए किसानों को एक्सीलेंस सेंटर में पहले जाकर अपना आवेदन भी करना होगा कि उनको कितने पौध की जरूरत है.
क्या बोले उद्यान निरीक्षक
उद्यान निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस बार हम लोगों ने बड़ी संख्या में रंग बिरंगी सब्जियों की पौध लगभग तैयार कर ली है. ऐसे में किसानों को केंद्र में आकर यह पौध 2 से 3 रुपए प्रति पौध के हिसाब से मिल जाएगी. हम लोगों ने अब तक टमाटर, शिमला मिर्च, ब्रोकली,रंगीन गोभी,पत्ता गोभी की बड़ी संख्या में पौध तैयार कर ली है. वहीं नर्सरी में गोभी, बैगन, शिमला मिर्च, ब्रोकली, टमाटर और पतली मिर्च की पौध तैयार है. किसान केंद्र में आकर यह पौध खरीद सकते हैं.