(www.arya-tv.com) करण जौहर ने हाल ही में कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बात की थी। एक इवेंट में करण ने कहा था कि वो इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब कंगना रनोट ने करण के इस कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो करण को उनकी फिल्म के लिए एक्साइटेड देखकर डरी हुई हैं।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने सोशल मीडिया पर करण जौहर के इस बयान से जुड़ी एक लिंक शेयर करते हुए सवाल किया था। बंसल ने लिखा था, ‘वाकई? क्या करण का मन बदल गया है?’
बदनामी कैंपेन शुरू हो गया था
इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट किया। कंगना ने लिखा, ‘हा.. हा.. पिछली बार जब उन्होंने कहा था कि वो मेरी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ देखने के लिए एक्साइटेड हैं तो मेरे और मेरी फिल्म के खिलाफ बदनामी का कैंपेन शुरू हो गया था।
मेरे एक्टर्स ने मेरे ऊपर कीचड़ उछाला था
मेरी फिल्म में काम करने वाले लगभग सभी मेन एक्टर्स को मेरे ऊपर कीचड़ उछालने के लिए पैसे दिए गए थे। इसके बाद अचानक से मेरी जिंदगी का सबसे सक्सेसफुल वीकेंड, सबसे बुरे एक्सपीरियंस में बदल गया था।
हा.. हा.. अब मैं डरी हुई हूं.. बहुत ज्यादा.. क्योंकि वो फिर से एक्साइटेड है।’
