सांसद रवि किशन ने लंदन उच्चायुक्त कार्यालय में किया झंडारोहण: पत्नी और बेटी संग हुए शामिल

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)फिल्म स्टॉर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय में झंडारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति किशन और बेटी रीवा किशन भी मौजूद रहीं।रवि किशन ने बताया, ”लदंन के उच्चायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में स्वतंत्रता दिवस के दिन नेवी शिप तरंगिनी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शामिल होने का आमंत्रण मिला था।”

परिवार संग हुए शामिल
ऐसे में इस वे इस कार्यक्रम में अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। वहीं, गोरखपुर में नौका विहार के नौकायान जेट्टी पर आयोजित एक लाख लोगों के सामुहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम में सांसद ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने लंदन से ही गोरखपुर के कार्यक्रम में जुड़कर सामुहिक रुप से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया।

उच्चायुक्त का निमंत्रण, सौभाग्य की बात
सांसद रवि किशन ने कहा, ” स्वतंत्रता दिवस पर लंदन के उच्चायुक्त कार्यालय से निमंत्रण मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ईमानदार और तत्काल निर्णय ​लेने की छमता की छवि का ही नतीजा है कि मुझे यह सौभाग्य हासिल हुआ।