2016 में पांच सितंबर को रिलायंस जियो की लॉन्चिंग 4जी नेटवर्क के साथ हुई थी और उस समय देश में एयरटेल, एयरसेल, आइडिया और वोडाफोन किसी भी टेलीकॉम कंपनी के पास 4जी नेटवर्क नहीं था। उस दौरान 4जी स्मार्टफोन भी बाजार में नहीं थे तो इस समस्या के समाधान के लिए जियो ने LYF ब्रांड के साथ साझेदारी की और इसी फोन के साथ ग्राहकों को अपना 4जी सिम बेचा। अब महज तीन साल में जियो के पास 34 करोड़ ग्राहक हो गए हैं।
रिलायंस जियो के दावे के मुताबिक हर महीने एक करोड़ से अधिक ग्राहक जियो के साथ जुड़ रहे हैं। अब जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर के रूप में की है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वार्षिक बैठक में बताया कि जियो भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है।
हैप्पी न्यू ईयर का फ्री ऑफर
जियो की लॉन्चिंग ही वेलकम ऑफर (Jio Happy New Year Offer) के साथ हुई थी जिसके तहत 31 मार्च 2017 तक ग्राहकों को फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग, रोमिंग, मैसेज, वीडियो कॉलिंग और जियो ऐप के सेवाएं दी गईं।
इस दौरान ग्राहकों को अपने पास बुलाने में जियो काफी हद तक कामयाब रहा। करीब 7 महीने के वक्त में भारतीय टेलीकॉम बाजार ने एक नया इतिहास लिखा और पूरी दुनिया में भारत में इंटरनेट डाटा सबसे सस्ता हो गया। जियो के इस कदम के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी फ्री ऑफर्स देने पड़े।
हर रोज नए-नए प्लान पेश किए गए। हालात यहां तक पहुंच गई कि एयरसेल, टाटा डोकोमो जैसी कंपनियां बंद हो गई और वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों को साझेदारी करनी पड़ी।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 21 फरवरी, 2017 को कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप (पेड सर्विस) के एलान के बाद डर था कि जियो के ग्राहक कम होंगे लेकिन हुआ इसका उल्टा। पेड सर्विस होने के बाद जियो के ग्राहक घटने की बजाय बढ़े जो कि दुनिया का सबसे बड़ा फ्री से पेड में ट्रांसफॉर्मेशन था।
जियो का कैशबैक ऑफर
जियो को कैशबैक ऑफर का भी बहुत फायदा मिला। पहले कंपनी ने रिचार्ज प्लान के साथ कैशबैक का ऑफर दिया। इसके बाद कंपनी ने भारत में बिकने वाले करीब सभी कंपनियों के स्मार्टफोन के साथ 2,200 रुपये के कैशबैक का एलान कर दिया और इस फुटबॉल ऑफर नाम दिया गया। जियो के इस कदम के बाद अन्य कंपनियों ने भी कैशबैक ऑफर की घोषणा की।
बता दें कि जियो का कैशबैक 50 रुपये के कूपन के साथ मिलता है जिसे यूजर्स माय जियो एप में देख सकते हैं और रिचार्ज के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी के अलावा जियो ने कई अन्य तरह के कैशबैक ऑफर भी दिए।
जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन
जियो ने इस मामले में भी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। जियो ने जियो टीवी, जियो म्यूजिक (जियो-सावन), जियो मूवीज जैसे कई एप्स पेश किए। इन एप्स के जरिए जियो के ग्राहकों को फ्री में टीवी, फिल्में और वेब सीरीज देखने का मौका मिला। इसके अलावा जियो ने क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में मैच देखने का मौका दिया। इसके बाद अन्य कंपनियों ने भी जियो के इस कदम को फॉलो किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
जियो फोन की धांसू एंट्री
रिलायंस ने दुनिया का पहला 4जी फीचर फोन पेश करके लोगों को चौंका दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक फीचर फोन में 4जी नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा और उसमें व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे एप्स चलेंगे। जियो फोन में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट देना कंपनी का सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला था।
गूगल असिस्टेंट के होने के कारण लोग सीधे बोलकर कुछ भी सर्च करने लगे और फिल्म देखने लगे। जियो फोन से जियो को बहुत सारे ग्राहक मिले। इसके बाद कंपनी ने जियो फोन 2 पेश किया जिसमें ब्लैकबेरी की तरह कीबोर्ड दिया गया था। जियो फोन के साथ कंपनी ने 1,500 रुपये सुरक्षा निधि के रूप में लिए और कहा कि तीन साल बाद पैसे वापस मिल जाएंगे।
जियो गीगाफाइबर
जियो फोन के बाद जियो का बड़ा कदम ब्रॉडबैंड बाजार पर था। जियो ने पिछले साल जियो गीगाफाइबर को पेश किया और देश के कई शहरों में बड़े स्तर पर बीटा टेस्टिंग शुरू की जो कि भारत का सबसे बड़ा बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम बन गया। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो गीगाफाइबर के लिए 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
जियो गीगा फाइबर लक्ष्य 2 करोड़ घरों और 1.5 करोड़ बिजनेस कंपनियों तक पहुंचने का है। फिलहाल 5 लाख घरों में इसकी टेस्टिंग हो रही जो कि भारत का सबसे बड़ा बीटा प्रोग्राम है। अब 42वीं आम बैठक ने कंपनी ने जियो गीगाफाइबर के प्लान का खुलासा कर दिया है। जियो गीगाफाइबर के प्लान की शुरुआती कीमत 700 रुपये है। जियो गीगाफाइबर की पूरी जानकारी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।