हरियाणा के झज्जर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके

Environment

(AryaNews:Lko) : Hema

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के कई इलाके सुबह के भूकंप के तेज झटके से सहम उठा. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सुबह 5.15 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई. वहीं, हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई.

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके से लोग सहम उठे और अपने घरों से निकल गये. हालांकि, अभी तक इन झटकों से किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. इससे पहले रविवार को शाम चार बजकर 37 मिनट पर हरियाणा के झज्जर जिले में झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 आंकी गई थी.

दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. कई बार एनसीआर में झटके लग चुके हैं, मगर भूकंप से बचाव के लिए सरकारी स्तर से न जनजागरूकता अभियान क्षेत्रफल पर दिख रहे हैं और न आपदा प्रबंधन से अन्य जानकारियां मिल रही है .

 

भूकंप आए तो बरतें सावधानीः

  • यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें.
  • जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें.
  • चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें.
  • ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो.
  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं, मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें.
  • टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें.
  • घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.
  • बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें, आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें.