पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, शोपियां में 8 जगह चल रही छापेमारी

National

(www.arya-tv.com)पुलवामा में नागबेरन-तरसर के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इसमें दो आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों तरफ से अब भी गोलीबारी चल रही है।

दूसरी तरफ शोपियां में 8 जगहों पर सुरक्षा बलों की छापेमारी की खबर है। आतंकी हिदायत अहमफ के शरतपोरा स्थित घर पर भी छापा मारा गया है। उसे पिछले साल जम्मू से गिरफ्तार किया गया था।

पिछले हफ्ते 5 आतंकी मारे गए थे
पुलिस ने बताया कि नागबेरन-तरसर के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सर्चिंग शुरू की गई थी। इस दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो दहशतगर्द ढेर कर दिए गए।

सूत्रों के मुताबिक, यह 5 आतंकियों का ग्रुप था। इसमें एक स्थानीय और अन्य चार पाकिस्तानी आतंकी थे। ये लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्द थे। इससे पहले 22 जुलाई को सोपोर के वारपोरा में सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर फयाज अहमद और शाहीन मौलवी को मार गिराया था।