(www.arya-tv.com) दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा (टीआरएफ) के तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों से एक एके 74 राइफल तथा दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह जिले के चेक चोला इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इस सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफ ल्स और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग की। इससे आतंकियों के छिपे होने की पुष्टि हो गई।
फिर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। कई बार मौका देने के बाद भी वे नहीं माने और फायरिंग करते रहे। आखिरकार जवानों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआत में एक आतंकी मारा गया। इसके बाद आतंकी लगातार लोकेशन बदलते रहे, जिससे देर शाम तक मुठभेड़ चलती रही। इसमें दो और आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली।
काफी देर तक मुठभेड़ जारी रहने से यह कहा जा रहा है कि आतंकियों के पास भारी मात्रा में असलहा था। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अभी भी घेर रखा है। मौके पर आतंकियों का गोला-बारूद होने की आशंका के चलते लोगों से मुठभेड़ स्थल तक न जाने के लिए कहा गया है।
मारे गए आतंकी कई वारदातों में रहे थे शामिल
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त आमिर हुसैन, रईस अहमद व हसीब यूसुफ के रूप में हुई है। तीनों आतंकी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। आमिर हुसैन सितंबर 2020 से सक्रिय था। उसने एक अक्तूबर को रखामा गांव के पास रईस के साथ मिलकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था।
वह युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए उकसाता था। रईस जून 2021 से सक्रिय था। हसीब कुलगाम जिले में कई वारदातों में शामिल रहा था।