(www.arya-tv.com) इजराइल में न्यायिक सुधार (ज्यूडिशियल ओवरहॉल) बिल पास होने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। घर में विरोध का सामना कर रहे इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका समेत कुछ वेस्टर्न पावर्स भी दबे सुरों में आलोचना कर रहे हैं। अब नेतन्याहू ने जवाब दिया है। उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर साफ कर दिया है कि इजराइल घरेलू मामलों में किसी दखलंदाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- मैं 16 साल से सत्ता में हूं। मैंने किसी दूसरे देश के बारे में कमेंट नहीं किया। मैं चाहूंगा कि आप भी इससे दूर रहें तो अच्छा होगा। बाइडेन ने इजराइल में जारी सियासी बवाल पर दो बयान दिए थे। इनमें से एक में नेतन्याहू की सीधी आलोचना की थी।
हर रोज कोई न कोई सलाह देता है
- अमेरिकी टीवी चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने इजराइली सियासत और ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। कहा- हमें दूसरे देशों से हर रोज कोई न कोई सलाह दी जाती है। मैं 16 साल से सत्ता में हूं। मैंने तो कभी किसी दूसरे देश के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी नहीं की। दूसरे देशों को भी यही करना चाहिए।
- अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन का नाम लिए बगैर इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- दूसरे देशों में क्या चल रहा है? वहां डेमोक्रेसी की क्या हालत है? मैंने कभी इस पर कुछ नहीं कहा, क्योंकि ये उनके घरेलू मामलात हैं। लेकिन, इजराइल पर हर कोई बोलना चाहता है, आखिर क्यों? फ्रांस में दंगे हुए, उनके बारे में किसी ने कुछ नहीं बोला। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इजराइल का सुप्रीम कोर्ट और संसद ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स पर बात कर रहे हैं, हम मामला सुलझा लेंगे।
- एक सवाल के जवाब में नेतन्याहू ने कहा- इजराइल आजाद मुल्क और लोकतंत्र है। यहां भी चुने हुए लोग संसद में बैठते हैं। हमें बहुत अच्छी तरह से पता है कि बतौर मुल्क हमारे लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है। लिहाजा, गैर जरूरी कमेंट्स से बचें।